सरहिंद, 31 मार्च : श्री राम लीला कमेटी बस्सी पठना द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में 9 दिवसीय श्री राम कथा के दूसरे दिन गुरु महिमा का उल्लेख किया गया। मोरिंडा से समाजसेवी दीपक छाबड़ा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। वृंदावन धाम से आए सतीश कौशिक जी महाराज ने कथा के दूसरे दिन अपने मुखारविंद से गुरु महिमा का उल्लेख करते हुए गुरु के महत्व के बारे में बताया और अपने भजनों पर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कौशिक जी ने बताया कि बिना गुरु ज्ञान नहीं मिलता और हम सभी को गुरु जरूर बनाना चाहिए। गुरु हमारे जीवन को सार्थक बनाते हैं। मुख्यातिथि दीपक छाबड़ा ने कहा कि मैं अपने आप को सोभाग़्यशाली मानता हूँ जो मुझे प्रभु श्री राम का आशिर्वाद प्राप्त करने का अवसर मिला और हम सभी को धार्मिक कार्यों में बढ चढ कर हिस्सा लेना चाहिए। श्री राम लीला कमेटी के समस्त सदस्य बधाई की पात्र है जो श्री राम कथा का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर भक्ति भाव एवं सच्चे मन से कथा सुनी जाए तो हमें कुछ न कुछ सीखने को जरूर मिलता है।
28 मार्च से किया जा रहा कथा का आयोजन
अध्यक्ष अजय सिंगला एवं महासचिव मनोज कुमार भंडारी ने बताया कि श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में 28-03-2025 से 05-04-2025 तक अग्रवाल धर्मशाला में शहर निवासियों के सहयोग से श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है और 06-04-2025 को श्री राम जन्मोत्सव बड़ी श्रद्धा एवं उत्साह से अग्रवाल धर्मशाला में मनाया जाएगा। राजेश शर्मा द्वारा प्रसाद की सेवा की गई और वहीं पर रेनू हैप्पी द्वारा भक्तों के लिए लंगर की सेवा की गई। कमेटी द्वारा मुख्यातिथि दीपक छाबड़ा, राजेश शर्मा एवं रेनू हैप्पी को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर सच्चिदानंद चेतन सरस्वती जी महाराज, अनिल जैन, बलराम चावला,रविंद्र रम्मी, गुरविंद्र मिंटू, श्याम गौतम, प्रीतम रबड़, प्रवीण कपिल, कुलदीप किप्पी, भारत भूषण शर्मा, जतिन पराशर, इंदरजीत इंदरी, रवीश अरोड़ा, विशाल शुक्ला, जतिंदर शर्मा, राजेश धीमान, पुनीत गोयल, नितीश गौतम, कर्ण पनेसर, गुलशन कुमार, पुनीत चावला, पारस गौतम, अनूप सिंगला, रमेश गौतम, हितेष शुक्ला, सुरिंदर शर्मा, पवन शर्मा, मंधीर मोहन, सतपाल भनोट, प्रेम प्रकाश शर्मा, जगदीश कुमार, अशोक गौतम, रमेश कुमार, अमित गोयल, राजेश कुमार, मिंटू, गोलडी आदि उपस्थित रहे।