गुरुपर्व मौके गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार पुरानी चुंगी में लगाया लंगर

हर त्योहार को मिलकर जाता है मनाया : राकेश गुप्ता

by TheUnmuteHindi
गुरुपर्व मौके गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार पुरानी चुंगी में लगाया लंगर

गुरुपर्व मौके गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार पुरानी चुंगी में लगाया लंगर
– हर त्योहार को मिलकर जाता है मनाया : राकेश गुप्ता
पटियाला : गुरुपर्व मौके गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार पुरानी चुंगी राजपुरा रोड़ पर केसर वाला दूध, मट्ठी, बिस्कुट का लंगर लगाया गया, जिसमें प्रधान राकेश गुप्ता और अन्य की तरफ से सेवा की गई । इस मौके प्रधान राकेश गुप्ता ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब के बिल्कुल साथ जहां मस्जिद है, वहां बिल्कुल सामने संतोषी माता का मंदिर है। इस कारण यहां हमेशा हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी भाई भाई का दृश्य देखने को मिलता है क्योंकि इस जगह पर हर त्यौहार, को हमेशा मिलकर मनाया जाता है, जिसके साथ एकजुटता की मिसाल देखने को मिलती है। इस मौके जसबीर सिंह, मुहम्मद सरीफ खान, मोहन लाल, राजेश गुप्ता, नरिन्दर सहगल, बलबीर चंद सिंगला, रुपिन्दर जोशी, मुहम्मद रमजान खान, हरपाल सिंह, अशोक कुमार, भुपिन्दर सिंह, कुलबीर सिंह ठेकेदार, बब्बी आदि मौजूद थे।

You may also like