गुरू गोबिंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में विश्व हिन्दू तख्त ने बांटी जरूरतमंदों को रजाइयां

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों को हर सनातनी बच्चों को स्कूलों में नौवें गुरू तेग बहादुर, दसवें गुरू गोबिंद सिंह व साहिबजादों की कुर्बानियों की जानकारी पढ़ाई जानी चाहिए

by TheUnmuteHindi
गुरू गोबिंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में विश्व हिन्दू तख्त ने बांटी जरूरतमंदों को रजाइयां

गुरू गोबिंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में विश्व हिन्दू तख्त ने बांटी जरूरतमंदों को रजाइयां
वीरेश शांडिल्य ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों को हर सनातनी बच्चों को स्कूलों में नौवें गुरू तेग बहादुर, दसवें गुरू गोबिंद सिंह व साहिबजादों की कुर्बानियों की जानकारी पढ़ाई जानी चाहिए
चंडीगढ़ : दसवें गुरू गोबिंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर विश्व हिन्दू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने सैंकड़ों जरूरतमंदों महिलाओं को पोह के महीने में रजाइयां देकर गुरू गोबिंद सिंह को याद किया, श्रद्धांजलि दी, उनके चित्र के आगे शीश नवाया। इस मौके पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र पाल केके, विश्व हिन्दु तख्त के सचिव नवरत्न गर्ग, अजय सहगल, कौंसिल ऑफ लॉयर्स के अध्यक्ष हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन भी मौजूद थे। रजाइयां वितरण करने से पूर्व विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने अपने संबोधन में कहा कि नौवें गुरू तेग बहादुर ने ब्राह्मण के तिलक व जनेऊ की रक्षा कर अपना शीश कुर्बान किया और नौवें गुरू तेग बहादुर के पुत्र गुरू गोबिंद सिंह ने सनातन धर्म की रक्षा करते हुए अपना सर्ववंश कुर्बान कर दिया और ब्राहमण समाज व सनातन धर्म नौवें गुरू तेग बहादुर व दसवें गुरू गोबिंद सिंह का कभी ऋण नहीं उतार सकते। वीरेश शांडिल्य ने आहवान किया कि हर सनातनी व हर ब्रहामण को नौंवे गुरू तेग बहादुर दसवें गुरू गोबिंद सिंह व साहिबजादों सहित माता गुजरी के चित्र अपने घरों व मंदिरों में स्थापित करने चाहिए। विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह मरते दम तक खून के अंतिम कतरे तक गुरू तेग बहादुर व गुरू गोबिंद सिंह के परिवार की सोच पर पहरा देते रहेंगे। वीरेश शांडिल्य ने गुरू गोबिंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर मांग की कि हर सरकारी व प्राइवेट स्कूल, कॉलेजों में साहिबजादों की प्रतिमाएं स्थापित हों। उनकी कुर्बानियों की जानकारी सनातन धर्म के हर बच्चे को होनी चाहिए।

You may also like