Odisha Crime: पिता ने 7 महीने की बच्ची को जमीन पर पटका, हुई दर्दनाक मौत!

by Manu
महेंद्रगढ़ पुलिस

भुवनेश्वर, 03 जून 2025: Odisha Crime: ओडिशा के ढेंकानाल जिले के कंकड़ाहड़ थाना क्षेत्र में कंटापाल 4 नंबर कॉलोनी के नोटरीपसी में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई। एक सैतान पिता, संजय चातार ने पारिवारिक कलह के चलते अपनी 7 महीने की मासूम बेटी को जमीन पर पटककर मार डाला।

जानकारी के अनुसार, संजय मूल रूप से मयूरभंज जिले का रहने वाला है और जाजपुर जिले के डुबुरी में मजदूरी के दौरान उसका प्रेम विवाह कंटापाल की जननी मुंडा से हुआ था। पिछले दो साल से वह अपने ससुराल में रह रहा था और नोटरीपसी में ट्रैक्टर गाड़ी में मजदूरी करता था। शादी के बाद से ही संजय अपनी पत्नी जननी के साथ अक्सर मारपीट करता था।

सोमवार को चावल खरीदने बाजार जाने के दौरान दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर संजय ने अपनी बेटी को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की धमकी दी और उसे जमीन पर पटककर उसकी हत्या (Odisha Crime) कर दी। घटना की खबर फैलते ही गुस्साए स्थानीय लोगों ने संजय की जमकर पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे ढेंकानाल जिला मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कंकड़ाहड़ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

ये भी देखे:  कक्षा 10 की छात्रा ने स्कूल के हॉस्टल में बच्चे को जन्म दिया, स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप

You may also like