20
बटाला, 30 अक्टूबर 2025: पंजाब के बटाला उप-मंडल में कल यानी 31 अक्टूबर को अवकाश घोषित हो गया है। गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर आदित्य उप्पल ने यह जानकारी दी।
श्री अच्चलेश्वर धाम में हर साल की तरह इस बार भी मेला धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्रद्धा भक्ति का माहौल है। इसी के चलते बटाला में अवकाश का फैसला लिया गया।
बोर्ड विश्वविद्यालय और शैक्षणिक संस्थानों की परीक्षाएं पहले जैसी ही चलेंगी। कोई बदलाव नहीं होगा। यह व्यवस्था मेले की रौनक को बिना रुकावट के बनाए रखेगी।
ये भी देखे: मंडी में सैर उत्सव के लिए 16 सितंबर को स्थानीय अवकाश, सभी उपमंडलों में रहेगी छुट्टी