reserve seats for freedom fighters : स्वतंत्रता संग्रामीयों के लिए सीटें आरक्षित रखने का नोटिफिकेशन जारी

by TheUnmuteHindi
fighter

पटियाला, 24 अप्रैल : reserve seats for freedom fighters : देश की आजादी के लिए अपनी जानें कुर्बान करने वाले महान देश भक्तों आजादी संग्रामियों freedom fighters और उन के परिवारों की भलाई के लिए काम कर रही स्वतंत्रता संग्रामी उत्तराधिकारी एसोसिएशन पंजाब रजि नं 234 की तरफ से अहम जानकारी परिवारों के लिए सांझी की गई।

इस मौके जानकारी देते राज्य महा सचिव इन्दरपाल सिंह धालीवाल सोनी ने बताया कि राज्य जत्थेबंदी की तरफ से परिवारों के मान सम्मान को यकीनी बनाते हुए सरकार के ध्यान में लाया गया कि पीआरटीसी और एचवी एसी बसें जिनमें स्वतंत्रता संग्रामीयों freedom fighters और उन के परिवारों को सम्मान के तौर पर सफर की सुविधा प्रदान की गई थी, परंतु बसों में सवारियां अधिक होने के कारण स्वतंत्रता संग्रामीयों और उनके परिवारों को बैठने के लिए सीट उपलब्ध नहीं होती थी।

इस उपरांत स्वतंत्रता संग्रामी विभाग के कैबिनेट मंत्री मोहिंद्र भक्त और विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ पिछले दिनों हुई पैनल मीटिंग दौरान यह पूरा मसला सांझा किया गया, जिस पर पंजाब सरकार की तरफ से सुपरडेंट पंजाब सरकार ट्रांसपोर्ट शाखा ने पी आर टी सी दफ्तर पटियाला को लिखित रूप में पत्र भेज कर स्वतंत्रता संग्रामीयों के लिए सीटें आरक्षित reserve seats करने के लिए निर्देश जारी किये गए थे, जिसके मद्देनजर एम.डी. पीआरटीसी ने प्रवानगी देते राज्य की साधारण और एचवी एसी पीआरटीसी बसों में स्वतंत्रता संग्रामी और उनके परिवारों को सफर करने के लिए सम्मान के तौर पर सीट नंबर 17 और 18 को आरक्षित किया गया है।

सम्मान सुविधाओंं सम्बन्धित अवगत करवाया जायेगा

इस सम्बन्धित पीआरटीसी विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नेताओं ने कहा कि आने वाले दिनों में माननीय मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के साथ विशेष मुलाकात करके स्वतंत्रता संग्रामी और उन के परिवारों की अहम सम्मान सुविधाओंं सम्बन्धित अवगत करवाया जायेगा और उनको लागू करवाने के लिए यत्न किये जाएंगे। आजादी संग्रामियों  freedom fighters की कुर्बानियों की वजह से ही आज सारे भारत निवासी आजादी का आनंद ले रहे हैं। इस मौके जिला प्रधान अमरप्रीत सिंह बोबी और सीनियर उप प्रधान अजय खन्ना भी मौजूद थे।

यह भी देखें : पंजाब बजट 2025: 21 मार्च से 28 मार्च तक चलेगा बजट सत्र, 26 मार्च को पेश होगा बजट

You may also like