नई दिल्ली, 12 मई 2025 : Notice to airmen : भारत-पाकिस्तान तनाव के तहत भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और संबंधित विमानन प्राधिकरणों ने देश के उत्तरी और पश्चिमी भागों में 32 हवाई अड्डों को खोलने के लिए एयरमेन को नोटिस (नोटिस टू एयरमेन) जारी किया है, जो भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच नागरिक उड़ान परिचालन के लिए बंद कर दिए गए थे।
बता दें कि नई दिल्ली और इस्लामाबाद द्वारा शनिवार को युद्ध विराम की घोषणा के बाद, रविवार की रात जम्मू-कश्मीर और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर काफी हद तक शांतिपूर्ण रही, जो 7 मई को भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार हुआ।
सीमा से सटे क्षेत्रों में रात रही शांतिपूर्ण
सेना ने एक बयान में कहा कि जम्मू एवं कश्मीर तथा अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य क्षेत्रों में रात काफी हद तक शांतिपूर्ण रही। किसी घटना की सूचना नहीं मिली है, जो हाल के दिनों में पहली शांत रात है। इस घोषणा के बाद उम्मीद जगी थी कि एहतियात के तौर पर बंद किए गए हवाई अड्डों को नागरिक उड़ान परिचालन के लिए खोला जा सकेगा।
इससे पहले रविवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हज यात्रियों की बढ़ती संख्या का हवाला देते हुए आग्रह किया था कि हवाई अड्डों को खोला जाए और श्रीनगर से उड़ानें फिर से शुरू की जाएं, जिसके तहत अब यह फैसला लिया गया है।