कैथल, 3 जुलाई 2025: कैथल के गुहला-चीका नगरपालिका में गुरुवार को उपाध्यक्ष पूजा शर्मा को अविश्वास प्रस्ताव के बाद अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी। करीब 15 दिन पहले 12 पार्षदों ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। जिला पालिका आयुक्त कैथल सुशील कुमार की देखरेख में मतदान प्रक्रिया हुई, जिसमें नगरपालिका की 17 सदस्यीय समिति में से अध्यक्ष रेखा रानी सहित 5 पार्षदों ने हिस्सा नहीं लिया। बाकी 12 पार्षदों ने वोट डाले, और सभी 12 वोट अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में पड़े, जबकि विरोध में एक भी वोट नहीं मिला। इस तरह, करीब तीन साल तक उपाध्यक्ष रहीं पूजा शर्मा को अपना पद छोड़ना पड़ा। नियमों के अनुसार, उपाध्यक्ष को हटाने के लिए 18 में से कम से कम 12 पार्षदों का समर्थन जरूरी होता है, जो इस मामले में पूरा हुआ।
इस अविश्वास प्रस्ताव में गुहला के पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर की अहम भूमिका रही। बाजीगर ने पहले जिला परिषद और सीवन पंचायत समिति के चेयरमैन चुनाव में अपनी राजनीतिक ताकत दिखाई थी, और हाल ही में चीका ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन को हटाने में भी उनकी रणनीति चर्चा में रही थी। अब पूजा शर्मा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को पास कराकर बाजीगर ने एक बार फिर अपनी सियासी ताकत का परिचय दिया।
ये भी देखे: कैथल में पुलिस ने पकड़ा हथियारबंद युवक, देसी पिस्तौल बरामद