फाजिल्का में ढीली बिजली तारों की शिकायत नहीं: बिजली मंत्री

by Manu
फाजिल्का ढीली बिजली तारों बिजली मंत्री

चंडीगढ़, 27 मार्च 2025: पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने विधानसभा में फाजिल्का क्षेत्र से जुड़े ढीली बिजली तारों के मुद्दे पर स्थिति साफ की। फाजिल्का से विधायक नरिंदरपाल सिंह सवना ने सवाल उठाया था कि खेतों से गुजरने वाली बिजली की तारें कई जगहों पर ढीली होने की वजह से नीचे लटक रही हैं, जिससे खतरा पैदा हो रहा है। इसके जवाब में मंत्री ने कहा कि पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के पास फाजिल्का क्षेत्र में ऐसी कोई शिकायत लंबित नहीं है।

तुरंत निपटारा और विभागीय कार्रवाई

मंत्री ने बताया, “जब भी ढीली तारों की शिकायत मिलती है, पीएसपीसीएल उसे तुरंत ठीक करता है। इसके अलावा, विभाग समय-समय पर अपने स्तर पर भी ऐसी तारों को ऊंचा करने का काम करता है। यह सारा खर्चा पीएसपीसीएल खुद उठाता है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि फाजिल्का क्षेत्र में इस समय ढीली तारों से जुड़ी कोई भी शिकायत बाकी नहीं है। हालांकि, खेतों से बिजली लाइनों को बाहर निकालने या शिफ्ट करने का काम विभाग अपने खर्चे पर नहीं करता। इसके लिए संबंधित व्यक्ति को पूरा खर्च वहन करना पड़ता है।

जलालाबाद लिंक रोड पर कोई प्रस्ताव नहीं

वहीं, जलालाबाद से विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी ने फाजिल्का-मलोट मेन रोड (पूरन पट्टी) से जलालाबाद लिंक रोड को ओडीआर (अन्य जिला सड़क) या प्लेन रोड घोषित करने के बारे में सवाल पूछा। इस पर लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग) मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने जवाब दिया कि इस 30.50 किलोमीटर लंबी सड़क को ओडीआर/प्लेन रोड बनाने का फिलहाल सरकार का कोई प्रस्ताव नहीं है।

ये भी देखे: युद्ध नशियां विरुद्ध: होशियारपुर में नशा तस्कर महिला का अवैध कब्जा ढहाया

You may also like