पटना, 25 अक्टूबर 2025: बिहार विधानसभा चुनावों के बीच नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) ने सख्ती दिखाते हुए 11 नेताओं को पार्टी से साफ बाहर कर दिया है। इनमें पूर्व मंत्री, पूर्व विधान परिषद सदस्य (MLC) और पूर्व JDU विधायक जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
निष्कासित नेताओं की फेहरिस्त में पूर्व मंत्री शैलेश कुमार का नाम सबसे ऊपर है। जमालपुर से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा चकाई से निर्दलीय मैदान में उतरे पूर्व MLC संजय प्रसाद, बड़हरा से निर्दलीय लड़ रहे पूर्व MLC रणविजय सिंह और बरबीघा से बगावत कर चुके पूर्व विधायक सुदर्शन कुमार को भी JDU ने तत्काल बाहर का रास्ता दिखा दिया।
जीरादेई से चुनाव लड़ रहे विवेक शुक्ला, महुआ से मैदान में उतरी आसमा परवीन, बड़हरिया से उम्मीदवार श्याम बहादुर सिंह, नवीनगर से लड़े लव कुमार, मोतिहारी से दिव्यांशु भारद्वाज, साहेबपुर कमाल से अमर कुमार सिंह और कदवा से आशा सुमन का नाम है।
ये भी देखे: बिहार चुनाव से पहले JDU को बड़ा झटका, मधुबनी के पूर्व विधायक लक्ष्मेश्वर राय ने दिया इस्तीफा