नीतीश कुमार ने 16 लाख निर्माण श्रमिकों को दी बड़ी सौगात, 802 करोड़ रुपये ट्रांसफर

by Manu
नीतीश कुमार

पटना, 17 सितंबर 2025: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत 16 लाख 4 हजार 929 निबंधित निर्माण श्रमिकों के खातों में 802 करोड़ 46 लाख 45 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की। यह राशि वार्षिक वस्त्र सहायता योजना के तहत प्रति श्रमिक 5,000 रुपये की दर से दी गई। राशि का हस्तांतरण 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिमोट द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने ‘मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना’ के वेब पोर्टल का भी उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार शुरू से ही समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि यह योजना निर्माण श्रमिकों के जीवन को बेहतर बनाने और उनकी आर्थिक मदद करने का हिस्सा है। नीतीश कुमार ने जोर देकर कहा कि श्रमिकों की मेहनत बिहार की प्रगति की नींव है, और उनकी सरकार ऐसी योजनाओं के जरिए इनके कल्याण के लिए लगातार काम करती रहेगी।

‘मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना’ का पोर्टल श्रमिकों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आसानी से लेने में मदद करेगा। इस पहल से पारदर्शिता बढ़ेगी और पात्र श्रमिकों को समय पर सहायता मिलेगी।

ये भी देखे: CM नीतीश कुमार ने विश्वकर्मा पूजा पर दी श्रमिकों को बधाई, उनके योगदान को सराहा

You may also like