पटना, 18 नवंबर 2025: बिहार में 20 नवंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इससे पहले राजनीतिक दलों के बीच बैठकों का सिलसिला जारी है। जदयू और भाजपा के बीच मंत्रियों के नामों पर बातचीत तेज हो गई।
खबर है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार को विधानसभा स्पीकर बनाया जा सकता है। प्रेम कुमार लगातार नौवीं बार विधायक बने हैं। मंगलवार को उन्होंने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा से मुलाकात की। इस बैठक के बाद राजनीतिक हलकों में यह चर्चा जोर पकड़ गई।
सूत्र बताते हैं कि अगर स्पीकर का पद भाजपा के पास रहता है तो पार्टी मगध क्षेत्र यानी गया से आने वाले प्रेम कुमार को चुनेगी। वे अति पिछड़ा वर्ग से हैं। प्रेम कुमार पिछले तीन दशक से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं। संगठन में उनकी पकड़ भी मजबूत है।
शपथ ग्रहण समारोह पटना के गांधी मैदान में होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े नेता पहुंचेंगे। नीतीश कुमार रिकॉर्ड 10वीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे।
ये भी देखे: बिहार में जीत के बाद सरकार गठन की तैयारी तेज, संजय झा और ललन सिंह ने अमित शाह से की मुलाकात