सलमान खान के बजरंगी भाईजान 2 में नजर नहीं आएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

by Manu
बजरंगी भाईजान 2

Bajrangi Bhaijaan 2 Cast: सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ का दूसरा भाग बनाया जा रहा है, लेकिन संकेत मिल रहे हैं कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी को इससे बाहर कर दिया गया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खुद माना है कि उन्हें अभी तक दूसरे पार्ट के लिए कोई ऑफर नहीं मिला है।

नवाज ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें तो यह भी नहीं पता था कि इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी बनेगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि चूंकि मैं पहले भाग में था, इसलिए मुझे दूसरे भाग में भी कास्ट किए जाने पर कोई दिक्कत नहीं है। अगर उन्हें लगता है कि कहानी के हिसाब से यह जरूरी है तो वे मुझे कोई रोल दे सकते हैं। इस फिल्म में नवाज ने टीवी पत्रकार चांद नवाब की भूमिका निभाई थी। इस भूमिका के लिए उन्हें काफी प्रशंसा मिली।

कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई थीं कि सलमान फिलहाल ‘बजरंगी भाईजान 2’ को कुछ समय के लिए टाल रहे हैं और गलवान घाटी की लड़ाई पर बन रही फिल्म को प्राथमिकता दे रहे हैं। फिलहाल इस पर प्रडूसर और डायरेक्टर के तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

ये भी देखे: Raid 2 Collection: रेड 2 बनी साल की दूसरी हिट फिल्म, जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

 

You may also like