Nalanda Crime: गर्लफ्रेंड की हत्या कर नाले में फेंका लाश, युवक गिरफ्तार

by Manu
Nalanda Crime

नालंदा, 18 जून 2025: नालंदा जिले में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। एक युवक ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या (Nalanda Crime) कर उसके शव को सूटकेस में बंद करके नाले में फेंक दिया। यह सनसनीखेज वारदात बिहारशरीफ के नगर थाना क्षेत्र के कागजी मोहल्ला में हुई, जबकि शव सोहसराय थाना क्षेत्र में बालिका उच्च विद्यालय के पीछे एक नाले से बरामद किया गया।

परीक्षा के बहाने घर से निकली फिर मिली लाश

मृतका का नाम पूजा कुमारी (20 वर्ष) था, जो नालंदा के सारे थाना क्षेत्र के ओंदा गांव की रहने वाली थी। पूजा भागन बिगहा के एक निजी मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी और कई महीनों से बिहारशरीफ में किराए के मकान में रह रही थी। मंगलवार को वह अपने घर से यह कहकर निकली थी कि उसे कॉलेज में परीक्षा के लिए यूनिफॉर्म लेने जाना है। लेकिन इसके बाद उसका परिजनों से कोई संपर्क नहीं हुआ। बुधवार सुबह पुलिस ने परिवार को सूचना दी कि पूजा की हत्या हो चुकी है।

Nalanda Crime: प्रेमी ने हत्या की बात कबूली

पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए बरबीघा थाना क्षेत्र के सुरेश दास के बेटे अमित कुमार (25 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अमित ने कबूल किया कि वह पिछले चार साल से पूजा को जानता था। दोनों की मुलाकात बरबीघा के मिशन स्कूल में पढ़ाई के दौरान हुई थी। अमित बिहारशरीफ के कागजी मोहल्ला में विजय कुमार कुशवाहा के मकान में किराए पर रह रहा था। उसी मकान में उसने धारदार हथियार से पूजा का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। हत्या में इस्तेमाल की गई हसूली भी कमरे से बरामद कर ली गई है।

हैरानी की बात यह है कि हत्या के बाद अमित ने पहले से खरीदा हुआ एक नया सूटकेस लिया, उसमें पूजा का शव रखा और फिर ई-रिक्शा से करीब एक किलोमीटर दूर नाले तक ले जाकर उसे फेंक दिया। पुलिस को घटनास्थल पर खून के धब्बे मिले हैं, लेकिन सूटकेस अभी तक नहीं मिल सका। पुलिस को शक है कि कोई राहगीर सूटकेस उठाकर ले गया होगा।

ये भी देखे: समस्तीपुर न्यूज: समस्तीपुर में दिनदहाड़े कोर्ट परिसर से पांच कैदी हुए फरार

You may also like