भोपाल, 23 मई 2025: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी को पूरे देश ने जाना था। लेकिन उनको लेकर विवादित बयान देने वाले मध्य प्रदेश के विजय शाह ने लगातार तीसरी बार माफी मांगी है। सोशल मीडिया पर उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी और देशवासियों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह ने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर पर ब्रीफिंग दे रही भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में विवादित बयान दिया था। उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताया था। इसके बाद पूरे देश में इसको लेकर गुस्सा और आक्रोश है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। मंत्री का यह विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर माफी मांगी। लेकिन अदालत ने उनकी माफी स्वीकार नहीं की और उन्हें बिना शर्त माफी मांगने का आदेश दिया। उन्होंने यह माफी अदालत से फटकार मिलने के बाद जारी की।
पूरे देश से माफी मांगता हूं- विजय शाह

कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए एक वीडियो जारी किया और कहा, “मैं हाल ही में पहलगाम में हुए भीषण नरसंहार से आहत और दुखी हूं।” मैं हमेशा राष्ट्र के प्रति अपार प्रेम और भारतीय सेना के प्रति सम्मान व्यक्त करता हूँ। मैंने जो शब्द कहे हैं, उनसे समुदाय, धर्म और देशवासियों को दुख पहुंची है। मेरा इरादा किसी भी धर्म, जाति या समुदाय को ठेस पहुंचाने या अपमानित करने का नहीं था। मैं अनजाने में कहे गए शब्दों के लिए भारतीय सेना, अपनी बहन कर्नल सोफिया कुरैशी और सभी देशवासियों से क्षमा मांगता हूं।
ये भी देखे: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी मामले में विजय शाह को राहत नहीं, एसआईटी गठित