लखनऊ, 10 अक्तूबर 2025: उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है। विभाग के अनुसार, राज्य से मॉनसून की वापसी अब लगभग पूरी हो चुकी है। कुछ इलाकों में अभी भी इसका असर बाकी है। अगले 48 घंटों में बचे हिस्सों से भी मॉनसून के लौटने के हालात बन रहे हैं। पूर्वी जिलों में हल्की-फुल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी यूपी से मॉनसून 24 और 26 सितंबर को ही विदा हो चुका था, जिसके बाद अब शुष्क पछुआ और उत्तर-पश्चिमी हवाओं ने दस्तक दे दी है। ये हवाएं मॉनसून को पूरी तरह बाहर धकेल देंगी।
पूर्वांचल के दक्षिणी-पूर्वी भाग जैसे बलिया, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र और मिर्जापुर व आसपास के क्षेत्रों में विदाई में थोड़ी देरी हो रही है। यहां अगले दो दिनों में मानसूनी बूंदों का इंतजार किया जा सकता है।
ये भी देखे: यूपी में मंगलवार को होगी जमकर बारिश, 22 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट