मोहाली, 25 मार्च 2025: 16वीं पंजाब विधानसभा के 8वें (बजट) सत्र के दौरान आज मोहाली हलके के विधायक कुलवंत सिंह ने मोहाली के सेक्टर-69 और इसके साथ लगते गांव सनेटा में डिस्पेंसरियों के लिए बनाई गई नई इमारतों में पर्याप्त स्वास्थ्य स्टाफ तैनात करने का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया।
विधानसभा में विधायक कुलवंत सिंह ने पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह से मुलाकात कर बताया कि डिस्पेंसरी में स्वास्थ्य स्टाफ पूरा नहीं है, इसके साथ ही लोग वहां 9 बजे तक इंतजार करते रहे, लेकिन स्टाफ समय पर नहीं पहुंचा। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हो सकता है कि क्षेत्र के विधायक को गलत सूचना मिली हो और स्टाफ कुछ देर बाद पहुंच गया हो। विधायक ने कहा कि शायद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह को इस संबंध में अधूरी जानकारी दी गई है।
डिस्पेंसरियों को तैयार करने में काफी पैसा खर्च हुए लेकिन आवश्यक स्वास्थ्य कर्मचारियों की कमी- कुलवंत सिंह
कुलवंत सिंह ने कहा कि इन डिस्पेंसरियों को तैयार करने में काफी पैसा खर्च किया गया है और इनका निर्माण अच्छे ढंग से किया गया है। इन डिस्पेंसरियों को बने हुए काफी समय हो गया है, लेकिन आवश्यक स्वास्थ्य कर्मचारियों की कमी बनी हुई है। विधायक कुलवंत सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के बयान का हवाला देते हुए कहा कि अस्थायी तौर पर स्टाफ नियुक्त करके लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया नहीं करवाई जा सकती।
विधायक कुलवंत सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह से अपील की है कि जल्द से जल्द लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए इन डिस्पेंसरियों में स्थायी स्वास्थ्य कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए, ताकि आम लोगों को राहत मिल सके। इसके साथ ही विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष सेक्टर-79, मोहाली में निर्माणाधीन डिस्पेंसरी का मुद्दा भी उठाया।
सेक्टर-79 में निर्माणाधीन डिस्पेंसरी का कार्य अधर में, फंड का इंतजार
कुलवंत सिंह ने कहा कि सेक्टर-79 में निर्माणाधीन डिस्पेंसरी का कार्य 2021 में शुरू हुआ था और लगभग 40 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, शेष निर्माण कार्य लंबित है। विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री डा. बलबीर सिंह के हवाले से कहा कि डिस्पेंसरी के काम के लिए 6 महीने में फंड आ जाएगा और 6 महीने में काम पूरा हो जाएगा। इस संबंध में विधायक कुलवंत सिंह ने पूछा कि इस परियोजना के लिए कितना फंड जारी किया जाएगा ? और सरकार यह फंड कब तक उपलब्ध कराएगी ?
स्वास्थ्य मंत्री का जवाब: अस्थायी स्टाफ तैनात
विधायक कुलवंत सिंह के सवालों का जवाब देते हुए पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने विस्तार से बताया कि शहर के सेक्टर-69 और इसके साथ लगते गांव सनेटा में डिस्पेंसरी शुरू करने के लिए बनाई गई इमारतों में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए हेल्थ स्टाफ को अस्थायी तौर पर तैनात किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने सेक्टर-79 में निर्माणाधीन डिस्पेंसरी के लंबित कार्य के बारे में बताया कि पिछली सरकार के समय बिल्डर और सरकार के बीच कुछ मतभेद के कारण काम रुक गया था, इस काम को करने में समय लगेगा।
12 माह में पूरा होगा सेक्टर-79 स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि सेक्टर-79 स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की इमारत का कार्य निर्माणाधीन है, शेष कार्य का रिवाइज्ड डिटेल मुताबक 151.03 लाख रुपये तैयार किया गया है। धनराशि प्राप्त होने के बाद कार्य प्रारंभ होने में 6 माह तथा निर्माण कार्य पूर्ण होने में लगभग 6 माह अर्थात लगभग 12 माह का समय लगने की संभावना है।
ये भी देखे: युद्ध नशे के विरुद्ध: पठानकोट में नशे के खिलाफ ऑपरेशन सील-10