मोगा (पंजाब) 14 मई 2025: मोगा पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। सीआईए स्टाफ ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक किलो हेरोइन और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिससे नशे के गैरकानूनी धंधे में शामिल अपराधियों का पर्दाफाश हुआ।
एसपी (डी) बाल कृष्ण सिंगला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सीआईए टीम ने अमृतसर के पीटर सुखविंदर सिंह और तरनतारन के प्रभजीत सिंह समेत तीन तस्करों को पकड़ा। उनके पास से बरामद एक किलो हेरोइन और दो मोटरसाइकिलें इस कार्रवाई की अहम उपलब्धि हैं।
एसपी ने आगे कहा कि पीटर सुखविंदर सिंह पहले भी नशा तस्करी के मामले में पकड़ा जा चुका है और अब वह फिर से पुलिस की गिरफ्त में है। तीनों आरोपियों के खिलाफ सिटी साउथ पुलिस स्टेशन में NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी, ताकि नशा तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सके। मोगा पुलिस का संकल्प नशे को जड़ से खत्म करने का है।
ये भी देखे: PUNJAB: तरनतारन पुलिस ने एक नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, 100 नशीली गोलियां जब्त