संगरूर, 15 मई 2025 : Mobile medical bus : राज्य के लोगों को उच्च सेहत सेवाएं मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से व्यापक प्रयास करते जहां सेहत के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भलाई स्कीमों को सफलता के साथ लागू किया जा रहा है, वहां ही गांवों के लोगों को उनके घरों के नजदीक ही मैडीकल सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं।
यह जानकारी देते सिवल सर्जन डा. संजय कामरा ने बताया कि जिले में मोबाइल मैडीकल बस चलाई जा रही है जिस पर तैनात स्टाफ की तरफ से गांवों के दौरे दौरान जरूरतमंद मरीजों को सेहत सेवाएंं प्रदान की जातीं हैं।
ई. सी. जी, लैब टैस्ट मौके पर मुफ्त किये जाते हैं
उन्होंने बताया कि इस मैडीकल सुविधा के द्वारा मरीजों को मुफ्त दवाएं देने साथ-साथ ई. सी. जी, लैब टैस्ट आदि भी मौके पर मुफ्त किये जाते हैं। इस मैडीकल बस के द्वारा जरूरतमंदों तक पहुंच करके सेहत सेवाएं देने के साथ जिले के दूर- दूराज क्षेत्रों के लोगों को बड़ा लाभ मिलता है। उन्होंने बताया कि जिले के गांवों में रहते बुज़ुर्ग, दिव्यांग, बच्चे और अन्य जरूरतमंद व्यक्ति जो अस्पताल तक दवा लेने के लिए नहीं पहुंच सकते, ऐसे मरीजों को दवा पहुंचाने के लिए यह बस लाभदायक साबित हो रही है।