पटियाला, 8 अप्रैल : श्री राम चैरिटेबल एंड वैल्फेयर सोसायटी श्री काली माता मन्दिर के चीफ पैटर्न और भारत सरकार के पूर्व चेयरमैन आर.के सिंगला आज श्री काली माता मन्दिर में गत दिवस अष्टमी के दिन बुरे प्रबंधों के कारण संगतों को हुई परेशानियों के चलते आज यहां कहा कि जिला प्रशाशन ने सही प्रबंध न करके अपनी नलायकियों का सबूत दिया है और हिंदुओं के जख्मों पर नमक छिडक़ा है।
आर. के सिंगला ने कहा कि श्री काली माता मन्दिर में सही प्रबंध न होने के जिम्मेदार सीधे तौर पर डीसी पटियाला हैं। उन्होंने कहा कि अंतों की गर्मी और धूप में न तो कोई दरियों का प्रबंध किया गया था और न ही पीने वाले पानी का कोई प्रबंध नजर आ रहा है और लोगों की परेशानी हो रही थी और लोग प्रशाशन के बुरे प्रबंधों को कोस रहे थे। आरके सिंगला ने कहा कि वह श्री भूतनाथ मंदिर पटियाला के सचिव भी हैं, जिस कारण हिंदु समाज को आ रही परेशानियों को उन्होंने देखते एक दर्जन बार डीसी पटियाला और अन्य अधिकारियों को फोन भी किये परन्तु कोई भी सुनवाई करने के लिए तैयार नहीं था, जिस कारण पटियाला डिविजन के कमिश्नर श्री मांगट के साथ बातचीत की गई, जिनको आने वाले दिनों अंदर एक विशेष मैमोरंडम दिया जायेगा।
आर.के सिंगला ने कहा कि हम श्री काली माता मन्दिर के प्रबंधों को ले कर पंजाब के चीफ सैक्ट्री और मुख्य मंत्री भगवंत मान को मिलेंगे कि जिले अंदर नये अधिकारी लगाए जाएं, जिससे यहां लोगों को सुविधाएंं मिल सकें। उन्होंने कहा कि फसल का सीजन शुरू होने जा रहा है और यदि जिला प्रशाशन के अधिकारी इस तरह ही ढील ईस्तेमाल करते रहे जिससे किसानों की परेशानी होगी। उनहोंने कहा कि आने वाला समय परीक्षा की घड़ी है। इस लिए अच्छे अधिकारियों का होना बेहद ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री पंजब और चीफ सैक्ट्री पंजाब के ध्यान में भी लाया जायेगा कि यहां हालात हाल से बेहाल हुए पड़े हैं, इस लिए इनको सुधारा जाये। इस मौके उनके साथ श्री भूतनाथ मंदिर के प्रधान वरिंदर खन्ना भी मौजूद थे।