अंबाला में मामूली टक्कर ने लिया खूनी रूप, डिलीवरी बॉय पर दो युवकों ने किया जानलेवा हमला, उपचार जारी

by Manu
अंबाला

अंबाला, 30 जनवरी 2026: अंबाला शहर की व्यस्त कपड़ा मार्केट में आज दो बाइकों के बीच टक्कर हो गई। इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि डिलीवरी बॉय पर दो युवकों ने नुकीली चीज से हमला कर दिया। घायल अमित को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

घटना की जानकारी देते हुए अमित के भाई ने बताया कि पहले दो बाइकों में टक्कर हुई। इसके बाद बहस शुरू हो गई। दो लोगों ने अमित पर हमला बोल दिया। अमित डिलीवरी बॉय का काम करता है।

मौके पर पहुंचे डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने बताया कि उन्हें टक्कर के बाद विवाद की सूचना मिली। वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायल अमित को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी देखे: अंबाला के प्रेम नगर में विशाल मेगा मार्ट में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की टीमें मौके पहुंची

You may also like