MI बनाम KKR: MI ने KKR को 8 विकेट से हराया, IPL 2025 की पहली जीत

by Manu
MI बनाम KKR

MI बनाम KKR Match Highlights: मुंबई इंडियंस ने आखिरकार IPL 2025 में अपनी जीत का खाता खोल लिया है। सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। लगातार दो हार के बाद यह जीत मुंबई के लिए राहत की सांस लेकर आई। KKR की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 116 रनों पर ढेर हो गई, जिसे मुंबई ने 12.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस जीत के हीरो रहे डेब्यूटेंट अश्वनी कुमार और बल्लेबाज रायन रिकेल्टन।

मुंबई की पहली जीत

सीजन की शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस से हार झेलने के बाद मुंबई इंडियंस को अपने घरेलू मैदान पर पहली जीत नसीब हुई। KKR ने 117 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे मुंबई ने आसानी से चेज कर दिखाया। पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और रायन रिकेल्टन ने की। रोहित ने तेज शुरुआत देने की कोशिश की, लेकिन उनकी फॉर्म में कमी साफ दिखी। वह सिर्फ 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वापसी कर रहे विल जैक्स भी 16 रन बनाकर ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके। लेकिन रिकेल्टन ने नाबाद 61 रनों की पारी खेली और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।

MI बनाम KKR: अश्वनी कुमार और सूर्या का जलवा

पहले गेंदबाजी में डेब्यूटेंट अश्वनी कुमार ने सबको हैरान कर दिया। अपने पहले ही IPL मैच में इस युवा तेज गेंदबाज ने 3 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट झटके, जिसमें KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे का विकेट भी शामिल था। उनकी घातक गेंदबाजी की बदौलत KKR की पारी 16.2 ओवर में 116 रनों पर सिमट गई। दीपक चाहर ने भी 2 अहम विकेट लेकर उनका बखूबी साथ निभाया।

जवाबी पारी में सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 9 गेंदों में 27 रन बनाकर उन्होंने मुकाबले को एकतरफा कर दिया। इस छोटी सी पारी में सूर्या ने 3 चौके और 2 छक्के जड़े। उनकी इस धमाकेदार पारी ने मुंबई को 43 गेंदें बाकी रहते जीत दिला दी।

KKR की नाकामी

दूसरी ओर, KKR की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बाद में स्वीकार किया कि यह उनकी टीम की सामूहिक नाकामी थी। पावरप्ले में चार विकेट गंवाने के बाद वे कभी उबर नहीं सके। सुनील नरेन और आंद्रे रसेल जैसे बड़े नाम भी इस बार कोई कमाल नहीं दिखा पाए।

ये भी देखे: CSK vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रनों से हराया

You may also like