कट्टोला वाला ग्राम पंचायत में बैठक, होशियारपुर मासूम हत्याकांड पर जताया शोक

by Manu
कट्टोला वाला

चंडीगढ़, 16 सितंबर 2025: पंजाब के कट्टोला वाला गांव में ग्राम पंचायत और ग्राम सभा की बैठक नरेगा भवन में सरपंच हरप्रीत कौर की अगुवाई में आयोजित हुई। बैठक में होशियारपुर में एक प्रवासी मजदूर द्वारा पांच वर्षीय मासूम बच्चे के साथ कुकर्म कर हत्या की जघन्य घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। सभी ने उस मासूम की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। साथ ही, पंजाब के अन्य इलाकों में प्रवासी मजदूरों से जुड़ी आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताई गई।

बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। गांव में रह रहे सभी प्रवासी मजदूरों का स्थायी पता प्राप्त कर पुलिस वेरिफिकेशन कराने का फैसला हुआ। इसके अलावा, प्रवासियों द्वारा डाली गई वोटों को उचित प्रक्रिया से रद्द करने का प्रस्ताव पारित किया गया। चर्चा में यह भी सामने आया कि कई प्रवासी अपने पुराने तथ्यों को छिपाकर एक से अधिक जगहों पर वोट बनवा लेते हैं। अब आगे से गांव का कोई भी व्यक्ति किसी प्रवासी को वोट डलवाने में मदद या समर्थन नहीं देगा।

ये भी देखे: पंजाब के चीमा मंडी में 5.06 करोड़ की लागत से बना अत्याधुनिक बस स्टैंड का उद्घाटन

You may also like