मेरठ ,21 मार्च 2025: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुई सौरभ राजपूत जो मर्चेंट नेवी में काम करते थे की हत्या उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने की है।
सौरभ का शव 15 टुकड़ों में कटा हुआ और एक सीमेंट भरे ड्रम में मिला था। यह घटना 4 मार्च को हुई थी जब सौरभ राजपूत अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए विदेश से लौटे थे। मुस्कान और साहिल ने हत्या करने की बात कबूल कर ली है। उन्होंने बताया कि शव को ड्रम में सील कर हिमाचल प्रदेश भाग गए थे। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया हुआ है और जांच अभी भी जारी है।
मुस्कान ने बताया की उसकी और सौरभ की शादी 2016 में हुई थी लेकिन 2019 से मुस्कान का साहिल के साथ रिश्ता था। सौरभ को इस बारे में 2021 में पता चला तब उन्होंने ने तलाक लेने को कहा लेकिन फ़र अपने परिवार के कहने पर वह तलाक नहीं ले सके।
हत्या के पीछे कई वजहें हो सकती हैं। मुस्कान ने दावा किया कि सौरभ ने अपने पैसे उसके और उसकी मां के खाते में ट्रांसफर किए थे। साथ ही उनका दावा है कि साहिल शराब का आदी था और आर्थिक तंगी में था।
पुलिस ने इस घटना में इस्तेमाल हुए सामान और हथियार बरामद कर लिए हैं।
मुस्कान की माँ का बयान
साथ ही मुस्कान ने अपनी मां के सामने हत्या की बात मानी और उसकी मा ने पुलिस को जानकारी दे दी फिर उसकी माँ से पुलिस पूछा कि क्या सौरभ की बेटी को भी अपने पिता की मौत के बारे में पता था तो उसकी मां रेणु देवी ने कहा कि छह साल की बच्ची पड़ोसियों से कह रही थी पापा ड्रम में हैं जिसे जाहीर होता है की उसने भी कुछ देखा होगा।
कुछ अफवाहें काले जादू के एंगल की भी थीं लेकिन पुलिस ने इसे खारिज किया है। पुलिस का कहना है कि यह एक सोची-समझी साजिश थी।
यह भी देखे: दिल्ली-लखनऊ फ्लाइट में यात्री मृत: पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज