FIITJEE की उत्तर भारत में कई शाखाएं अचानक बंद, छात्र परेशान

by Manu
FIITJEE closed

नई दिल्ली, 24 जनवरी 2025:  दिल्ली , एनसीआर और उत्तर भारत के विभिन्न क्षेत्रों में FIITJEE (फोरम फॉर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन) के कई केंद्र अचानक बंद हो जाने से छात्रों और उनके अभिभावकों में असमंजस की स्थिति बन गई है। कई अभिभावकों ने अब फीस की वापसी की मांग करते हुए पुलिस में शिकायतें भी दर्ज कराई हैं। गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, वाराणसी और भोपाल जैसे शहरों के अभिभावकों ने चिंता जताई है, विशेषकर जब JEE जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा नजदीक आ रही है।

गाजियाबाद अभिभावक संघ के अध्यक्ष विवेक त्यागी ने कहा, “अभिभावक बेहद चिंतित हैं क्योंकि यह प्रतियोगी परीक्षा का सबसे अहम समय है। कुछ दिन पहले एफआईआर दर्ज की गई थी, लेकिन FIITJEE की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अभिभावकों ने भारी फीस भी जमा की थी।” इसके अलावा, नोएडा में भी इसी तरह की शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। नोएडा के एक अभिभावक अविनाश कुमार ने बताया, “हमने अपने बच्चे को FIITJEE में दाखिला कराया था, लेकिन अब अचानक यह बंद कर दिया गया है। हमने एफआईआर दर्ज कराई है, लेकिन उनका प्रबंधन फोन का जवाब नहीं दे रहा है। यह धोखाधड़ी है और हमें हमारी फीस वापस मिलनी चाहिए। सरकार को इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए, क्योंकि यह हमारे बच्चों के भविष्य का सवाल है।”

पटना के एक अभिभावक ने अपनी शिकायत ‘एक्स’ प्लेटफार्म पर साझा की, जिसमें उन्होंने प्रशासन से कहा कि संस्थान के बंद होने से उनकी बेटी की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने FIITJEE से पूरी फीस वापस करने की मांग करते हुए यह भी कहा कि संस्थान को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी बेटी की शिक्षा पर कोई असर न पड़े। उन्होंने पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है।

अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं किया जारी

FIITJEE, जो छात्रों को आईआईटी-जेईई और अन्य प्रवेश परीक्षाओं के लिए तैयार करता है, 1992 में दिल्ली में स्थापित हुआ था और अब यह देश के कई शहरों और कस्बों में मौजूद है। हालांकि, अब तक FIITJEE की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

 

ये भी देखे : Waqf Amendment Bill 2024: वक्फ बोर्ड संसदीय समिति की बैठक में हंगामे के बाद 10 विपक्षी सांसद निलंबित

You may also like