61
ज्वाली, 27 अगस्त 2025: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पुलिस थाना ज्वाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरनोटा के ज्योर गांव में बीती रात चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गांव के निवासी बंसीलाल के घर से चोर 30 तोले चांदी, 3 तोले सोना और 50,000 रुपये नकद लेकर फरार हो गए।
बंसीलाल ने इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस थाना ज्वाली को दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू करते हुए मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। डीएसपी ज्वाली वीरी सिंह ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है, जिसमें तीन संदिग्ध व्यक्तियों को घर से सामान ले जाते हुए देखा गया है। डीएसपी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
ये भी देखे: रेवाड़ी में टेस्ट ड्राइव के बहाने गाड़ी चोरी का मामला, आरोपी तमजीद मोहम्मद गिरफ्तार