देवघर में बड़ा सड़क हादसा, कांवड़ियों से भड़ी बस हुई दुर्घटना का शिकार, 18 कांवड़ियों की मौत

by Manu
देवघर

देवघर, 29 जुलाई 2025: झारखंड के देवघर जिले में सावन माह के दौरान एक दुखद हादसे ने सभी को झकझोर दिया। मंगलवार तड़के करीब 4:30 बजे मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास एक 32 सीटों वाली बस, जिसमें कांवड़ यात्री बैद्यनाथ धाम की ओर जा रहे थे, गैस सिलेंडरों से लदे एक ट्रक से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में 18 कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक अन्य घायल हो गए।

दुमका जोन के पुलिस महानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, और कई अन्य की बाद में अस्पताल में मृत्यु हुई। ट्रैफिक डिप्टी एसपी लक्ष्मण प्रसाद ने मृतकों की संख्या को 9 बताया, जबकि देवघर के सांसद निशिकांत दुबे ने अपने एक्स पोस्ट में 18 लोगों की मौत की पुष्टि की। हादसे की वजह संभवतः ब्रेक फेल होने या चालक की थकान हो सकती है, हालांकि इसकी जांच जारी है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, एनडीआरएफ और स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुट गए। घायलों को तुरंत मोहनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और देवघर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया, और चारों ओर चीख-पुकार मच गई।

ये भी देखे: राजस्थान के राजसमंद में भयानक हादसा, बाढ़ में फंसी स्कूली वैन, रेस्क्यू जारी

You may also like