देहरा में बड़ा सड़क हादसा: गैस सिलेंडरों से भरी सप्लाई गाड़ी पलटी, ड्राइवर की मौत

by Manu
देहरा

देहरा, 8 जुलाई 2025: देहरा के जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र के बह ढौंटा गांव में एक दुखद हादसा हुआ। एक गैस सिलेंडरों से भरी सप्लाई वैन पलट गई, जिसमें ड्राइवर दीप चंद, जो जालंधर लाहड़ (करियाडा) के रहने वाले थे, की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में वैन में सवार दो अन्य कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गए।

घायलों में एक की पहचान नैहरनपुखर के पूर्व बीडीसी सदस्य दिबेन्द्र सिंह पिंटू के रूप में हुई है, जबकि दूसरे का नाम कमल बताया जा रहा है। दोनों कर्मचारी देहरा की एचपी गैस एजेंसी के लिए काम करते हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि वैन ढलान पर एक तीखे मोड़ से गुजर रही थी, तभी इसके ब्रेक फेल हो गए। इसके बाद वैन बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण फौरन मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।

ये भी देखे: Hamirpur News: हमीरपुर में गैस सिलैंडर में भीषण ब्लास्ट, 1 की माैके पर मौत

You may also like