Mahavatar Narsimha Box Office Collection: होम्बले फिल्म्स की ‘महावतार नरसिम्हा’ ने भारतीय सिनेमा में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। 25 जुलाई 2025 को रिलीज हुई इस एनिमेटेड फिल्म ने पहले ही 2005 में आई ‘हनुमान’ (5.38 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़कर भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म का खिताब हासिल कर लिया था। अब इसने हॉलीवुड की ‘मुफासा द लायन किंग’ (2024, 137.85 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़कर भारत में रिलीज हुई दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली एनिमेटेड फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
‘महावतार नरसिम्हा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैक्निल्क के अनुसार, ‘महावतार नरसिम्हा’ ने पहले हफ्ते में 44.75 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया। दूसरे हफ्ते में, ‘सैयारा’, ‘सन ऑफ सरदार 2’, और ‘धड़क 2’ जैसी फिल्मों के बीच मजबूत वर्ड ऑफ माउथ के दम पर फिल्म ने 73.4 करोड़ रुपये कमाए। 15वें दिन 7.5 करोड़ और 16वें दिन सुबह 9:05 बजे तक 16.87 करोड़ की कमाई के साथ फिल्म का कुल भारत नेट कलेक्शन 142.52 करोड़ रुपये हो गया है।
कोईमोई के मुताबिक, मात्र 15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 15 दिनों में वर्ल्डवाइड 156 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जो इसे एक ब्लॉकबस्टर बनाता है।