विनेश फोगाट को ताऊ महाबीर फोगाट ने दी नसीहत

by TheUnmuteHindi
ताऊ महाबीर फोगाट

नई दिल्ली, 31 मार्च : कुश्ती छोडक़र राजनीति के दंगल में किस्मत आजमाने उतरीं विनेश फोगाट इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। बता दें कि द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फोगाट ने जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को कड़ी नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि विनेश राजनीतिक भाषा बोल रही हैं और अपने गुरु व ताऊ का अपमान कर रही हैं। महाबीर फोगाट ने कहा कि हुड्डा के मोह में विनेश फोगाट अपने गुरु को भूल गई हैं। महाबीर फोगाट ने भाजपा नेता ओलंपियन योगेश्वर दत्त के हाल ही में दिए गए बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि योगेश्वर ने जो कहा, वह सच है। विनेश अब खेल की बजाय राजनीति कर रही हैं और सोच-समझकर बयान देना चाहिए।

100 ग्राम वजन बढऩे से हुई भी डिस्क्वालिफाई

बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट की जिंदगी में एक दिन में बहुत कुछ हो गया। वो 3 धुरंधर पहलवानों को चारों खाने चित्त कर फाइनल तक पहुंचीं लेकिन गोल्ड मेडल मैच से पहले उन्हें अपने कैटेगरी में 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। इस खबर के बाद पूरे देश में मायूसी थी। महावीर फोगाट भी काफी दुख हुए थे लेकिन उन्होंने विनेश को संन्यास ना लेने की सलाह दी थी।

You may also like