लुधियाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 505 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

by Manu
ठगी

लुधियाना, 04 दिसंबर 2025: थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने बुधवार देर रात कश्मीर नगर चौक के पास छापेमारी कर दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 505 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनीष कुमार निवासी गयासपुरा और राहुल कुमार निवासी मौहल्ला मल्ली चौक लौहारा के रूप में हुई है। दोनों पेशेवर तस्कर हैं और इन पर पहले भी नशा तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ये दोनों भारी मात्रा में हेरोइन लेकर आ रहे हैं। टीम ने इलाके में नाकाबंदी की और दोनों को काबू कर लिया। तलाशी में 505 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस पूछताछ में इनके सप्लायर और खरीदारों की तलाश कर रही है। गुरुवार दोपहर पुलिस वीरवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी डिटेल्स का खुलासा करेगी।

ये भी देखे: लुधियाना: लाडोवाल टोल प्लाजा के पास पुलिस-आतंकियों में जोरदार मुठभेड़, दो दहशतगर्द घायल

You may also like