लुधियाना, 19 जुलाई 2025: लुधियाना में भाजपा नेता नमन बांसल पर शुक्रवार रात को टिब्बा रोड के गोपाल नगर चौक पर कुछ अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया। रात करीब 10 बजे हुई इस घटना में हमलावरों ने पहले नमन को थप्पड़ मारे और फिर उनकी पीठ पर दातर से वार किया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमले के दौरान इलाके में गोलीबारी की आवाज भी सुनी गई। नमन ने किसी तरह पास की एक दुकान में छिपकर अपनी जान बचाई। आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
नमन ने पुलिस को बताया कि पिछले 2-3 दिनों से उन्हें धमकी भरे फोन आ रहे थे। उस रात वह रोज की तरह अपनी दुकान से घर लौट रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ। पुलिस ने उनके बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी देखे: Ludhiana News: लुधियाना में शादीशुदा महिला से जबरन दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार