लखनऊ के प्राइवेट अस्पताल के कर्मचारी पर रेप, ब्लैकमेलिंग और जबरन गर्भपात का आरोप

by Manu
दुष्कर्म

लखनऊ, 03 अगस्त 2025: लखनऊ के मड़ियांव इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां विकासनगर की एक युवती ने कल्याणपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी शिवानंद सिंह पर रेप, ब्लैकमेलिंग और जबरन गर्भपात कराने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता के मुताबिक, शिवानंद सिंह ने उसके बीमार नाना के इलाज के दौरान उसका भरोसा जीता और शादी का झांसा देकर 18 अप्रैल 2024 को अपने फ्लैट पर बुलाया। वहां नशीली चाय पिलाकर उसने रेप किया और आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी।

युवती ने बताया कि गर्भवती होने पर शिवानंद ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका जबरन गर्भपात कराया। जब उसने शादी का दबाव डाला, तो पता चला कि शिवानंद की सगाई अस्पताल की लैब टेक्नीशियन वर्षा से हो चुकी है। इसके बाद शिवानंद, उसकी मंगेतर वर्षा, और एक कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अस्मिता ने मिलकर उसे धमकाना शुरू किया। वर्षा ने जेल भिजवाने और बदनाम करने की धमकी दी, जबकि डॉ. अस्मिता ने चुप रहने का दबाव बनाया।

पीड़िता की तहरीर पर मड़ियांव थाना पुलिस ने शिवानंद सिंह, वर्षा, और डॉ. अस्मिता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 64(1), 351(2), 78, 79, और 351(5) के तहत एफआईआर दर्ज की है। इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच शुरू हो गई है, और जल्द ही पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किया जाएगा। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

ये भी देखे: Bihar Crime: होमगार्ड भर्ती दौड़ के दौरान बेहोश हुई युवती, एम्बुलेंस में ले जाते समय गैंगरेप

You may also like