लखनऊ, 3 जून 2025: लखनऊ के तालकटोरा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बतादें की यहां 10 से ज्यादा कुत्तों को जहर देकर मारने की कोशिश की गई। बतादें की इस हरकत ने अब तक 5 बेजुबान कुत्तों की जान ले ली है। इस शर्मनाक हरकत को किसने अंजाम दिया है ? पुलिस अब इसी सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश में लगी है। जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है उसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जीव आश्रय संस्था की टीम इस घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। बतादें की गंभीर रूप से बीमार कुत्तों का मौके पर ही इलाज किया गया, जबकि कुछ को पशु अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पशु चिकित्सक ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह थाना तालकटोरा से सूचना मिली कि कुछ अवारा कुत्तों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। उनकी जांच कराने पर पता चला की उन्हें जहर मिला हुआ खाना खिलाया गया, जिससे उनकी मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 3:00 बजे एक अनजान व्यक्ति मोहल्ले के कुत्तों को कुछ खिलाता नजर आया। जिसके बाद, लगभग 12 कुत्तों की हालत और संदिग्ध हो गई, बतादें की अब तक 5 कुत्तों की मौत हो चुकी है। पुलिस आरोपी को पकड़ने में जुटी है। प्रशासन द्वारा जल्द ही आरोपी को हिरासत में ले लिए जाएगा और उसके ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े: भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4 हजार के करीब पहुंची