लखनऊ में देश का पहला ग्लोबल AI इंपैक्ट सम्मेलन-2026 का आयोजन, जितिन प्रसाद और सीएम योगी हुए शामिल

by Manu
AI इंपैक्ट सम्मेलन

लखनऊ, 12 जनवरी 2026: राजधानी लखनऊ में सोमवार को देश में पहली बार ग्लोबल AI इंपैक्ट सम्मेलन-2026 का शुभारंभ हुआ। इस सम्मेलन के तहत एआई एवं स्वास्थ्य नवाचार सम्मेलन आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जितिन प्रसाद ने किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और राज्यमंत्री अजीत पाल भी मौजूद रहे।

सम्मेलन में देश-विदेश के विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं, स्वास्थ्य क्षेत्र के वैज्ञानिकों और तकनीकी विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। मुख्य फोकस एआई के जरिए स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ, सटीक और प्रभावी बनाने पर रहा। चर्चा में एआई के माध्यम से रोग निदान, दवा विकास, व्यक्तिगत उपचार, टेलीमेडिसिन और महामारी प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में संभावनाओं पर विस्तार से बात हुई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश एआई और स्वास्थ्य क्षेत्र में नवाचार का केंद्र बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन न केवल तकनीकी प्रगति का मंच है।

ये भी देखे: फरवरी में भारत की यात्रा पर आएंगे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, AI समिट में होंगे शामिल

You may also like