दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज लियोनेल मेसी का कार्यक्रम, ट्रैफिक एडवाइजरी हुई जारी

by Manu
लियोनेल मेसी

नई दिल्ली, 15 दिसंबर 2025: Lionel Messi GOAT India Tour: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी GOAT इंडिया टूर 2025 के आखिरी पड़ाव पर दिल्ली पहुंच गए हैं। कोलकाता और हैदराबाद के बाद अब दिल्ली में उनका फैंस से मिलने का कार्यक्रम है। फिरोजशाह कोटला के अरुण जेटली स्टेडियम में दोपहर का इवेंट आयोजित होगा।

कार्यक्रम को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक कई सड़कें प्रभावित रहेंगी। भारी ट्रैफिक जाम की आशंका है। पुलिस ने डायवर्जन लागू कर दिए हैं।

ट्रैफिक प्रभावित मार्ग और डायवर्जन

जेएलएन मार्ग पर राजघाट से दिल्ली गेट होते हुए कमला मार्केट राउंडअबाउट तक ट्रैफिक रोका जाएगा।

आसफ अली रोड पर तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट तक आवागमन बंद रहेगा।

बहादुरशाह जफर मार्ग पर दिल्ली गेट से आईटीओ और रामचरण अग्रवाल चौक तक प्रतिबंध रहेगा।

भारी वाहनों की एंट्री दरीयागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग की ओर और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड की ओर पूरी तरह बंद रहेगी।

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें। अनावश्यक यात्रा टालें। ऐप आधारित टैक्सी के लिए एमए मेडिकल कॉलेज गेट-2 और राजघाट चौक को पिक-अप ड्रॉप पॉइंट बनाया गया है।

ये भी देखे: मेसी के जल्दी जाने से साल्ट लेक स्टेडियम में हंगामा, गुस्से में फैंस ने फेंकी पानी की बोतलें और कुर्सियां

You may also like