हरिद्वार, 08 सितंबर 2025: उत्तराखंड के हरिद्वार में सोमवार तड़के मनसा देवी पहाड़ी पर हुए भारी भूस्खलन ने हर की पौड़ी के नजदीक भीमगोड़ा रेल सुरंग के पास हरिद्वार-देहरादून-ऋषिकेश रेल मार्ग को पूरी तरह बाधित कर दिया है। भारी बारिश के कारण पहाड़ी से तेज गति से मिट्टी और चट्टानों का मलबा रेलवे ट्रैक पर गिर गया जिससे वंदे भारत एक्सप्रेस सहित एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन रुक गया। इस भूस्खलन में रेल पटरी के पास बना एक शिव मंदिर भी पूरी तरह ध्वस्त हो गया।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, कुछ दिन पहले भी इसी स्थान पर भूस्खलन हुआ था, जिससे रेल सेवा प्रभावित हुई थी। रेलवे ने सुरक्षा के लिए पहाड़ी और ट्रैक के बीच लोहे का मजबूत जाल लगाया था, लेकिन भारी पत्थरों और मलबे ने जाल को तोड़ दिया और ट्रैक को क्षतिग्रस्त कर दिया।
ये भी देखे: मंडी में भूस्खलन से काली नाग जी का पवित्र मंदिर क्षतिग्रस्त, भक्तों ने बताया देवता का बलिदान