हिमाचल, 30 जून 2025: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने लोगों के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसी बीच, मंडी क्लोथर सड़क मार्ग भूस्खलन के कारण बंद हो चूका है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कल रात से ही हिमाचल में मूसलाधार बारिश हो रही है जिसके चलते पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और चट्टानें सड़क पर आ गिरीं हैं। जिस कारण हाईवे पूरी तरह से जाम हो गया है। बतादें की सड़क के दोनों ओर से सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं, जिनमें पर्यटक और स्थानीय लोग भी शामिल हैं। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीमें मौके पर पहुँच चुकी है। फिल्हाल मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है। लेकिन लगातार बारिश और बड़े-बड़े पत्थरों के कारण इसमें अभी समय लग सकता है। जेसीबी मशीनों की सहायता से रास्ते को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस मार्ग पर यात्रा न करें। मिली जानकारी के अनुसार सड़क को पूरी तरह से खोलने में अभी कुछ ओर घंटे लग सकते हैं।
यह भी पढ़े: Breaking: आइसक्रीम खाने से गर्भवती महिला की मौत, जानिए वज़ह