उत्तराखंड में बारिश के बाद भूस्खलन, ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर भारी जाम

by Manu
उत्तराखंड बारिश

Weather News: देश के कई राज्यों में मौसम बदल रहा है। दिल्ली, उत्तराखंड, यूपी समेत कई उत्तर भारत में बारिश हुई। वही उत्तराखंड में रविवार को अचानक मौसम बदल गया और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। मूसलाधार बारिश के कारण कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए। बारिश के कारण ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर शिवपुरी के पास भूस्खलन के कारण सड़क अवरुद्ध हो गई। जिसमें सड़कों पर मलबा जमा होता नजर आया और वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें आई।

इसके बाद भूस्खलन के कारण ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया, वहीं SDRF की टीम भी मौके पर पहुंच गई।

देहरादून में भी कई जगहों पर भारी बारिश का असर देखने को मिला। मालदेवता के पास बादल फटने से सांग नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। इसके बाद कई लोग वह फस गए। लेकिन सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बचाव टीम लगातार लोगों को बाहर निकाल राहोई है। वही इसके अलावा पंजाब, हरियाणा में भी मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।

ये भी देखे: Weather News: दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में मौसम विभाग का रेड अलर्ट, भारी बारिश की चेतावनी

You may also like