कृषि विकास बैंक किसानों की बेहतरी के लिए हर समय सेवा में हाजिर : हरप्रीत च_ा
– पंजाब एंड एग्रीकल्चर डिवैल्पमैंट बैंक ने की मीटिंग
पटियाला, 1 मार्च : पंजाब एंड एग्रीकल्चर डिवैल्पमैंट बैंक में चेयरमैन हरप्रीत सिंह च_ा की तरफ से मैंबर्ज आफ बोर्ड और बैंक के उच्च अधिकारियों के साथ विशेष मीटिंग की गई, जिस में कोआप्रेटिव इंस्पेक्टर राहुल गुप्ता, मैनेजर गगनदीप सिंह, मैंबरज आफ बोर्ड बलिहार सिंह चीमा, किरपा सिंह उपली, वलैती राम, लखविन्दर सिंह खेड़ी बरना उपस्थित थे। इस मौके उन्होनें कहा कि खेतीबाड़ी विकास बैंक किसानों की बेहतरी के लिए हर समय सेवा में हाजिर है।
इस मौके चेयरमैन हरप्रीत सिंह च_ा ने बताया कि आज की इस मीटिंग के दौरान कृषि विकास बैंक के अहम और गर्माते मसलों पर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि इस मीटिंग दौरान यह फैसला लिया गया कि विधायक हरमीत सिंह पठाणमाजरा के नेतृत्व में पंजाब के सी. एम. भगवंत सिंह मान के साथ मीटिंग की जाए और बैंक की बेहतरी के लिए एडवांसमेंट शुरू की जाए ताकि पंजाब की डूबती हुई किसानी का भला हो सके।
कृषि विकास बैंक किसानों की बेहतरी के लिए हर समय सेवा में हाजिर : हरप्रीत
पंजाब एंड एग्रीकल्चर डिवैल्पमैंट बैंक ने की मीटिंग
8