KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स ने SRH को 80 रनों से हराया

by Manu
KKR vs SRH Highlights

KKR vs SRH Match Highlights: कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से करारी शिकस्त दी। IPL 2025 में कोलकाता की यह दूसरी जीत है। ईडन गार्डन्स में हुए इस मुकाबले में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन ठोक दिए, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ 120 रन ही बना सकी। कोलकाता की शानदार जीत के हीरो रहे वेंकटेश अय्यर और वैभव अरोड़ा, वहीं हैदराबाद को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा।

KKR की जीत, SRH की हार की हैट्रिक

सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 201 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य था। लेकिन उनकी टीम की शुरुआत ही धड़ाम से हुई। टॉप ऑर्डर फिर नाकाम रहा और 9 रन पर ही ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन पवेलियन लौट गए। एक वक्त तो लग रहा था कि हैदराबाद 100 रन भी नहीं बना पाएगी। फिर हेनरिक क्लासेन ने 33 और कामिंदु मेंडिस ने 27 रनों की पारी खेलकर किसी तरह टीम को 120 तक पहुंचाया।
कोलकाता की पारी की नींव अंगकृष रघुवंशी ने रखी। उन्होंने 32 गेंदों में 50 रन जड़े और कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ 81 रनों की शानदार साझेदारी की। इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने 29 गेंदों में 60 रनों की धुआंधार पारी खेली, तो रिंकू सिंह ने 17 गेंदों में नाबाद 32 रन ठोककर कोलकाता को 200 तक पहुंचाया।

KKR vs SRH: हैदराबाद की IPL में सबसे बड़ी हार

यह हार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए IPL इतिहास की सबसे बड़ी शिकस्त बन गई। KKR ने उन्हें 80 रनों से धो डाला। इससे पहले हैदराबाद की सबसे बड़ी हार चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ थी, जब IPL 2024 में CSK ने उन्हें 78 रनों से हराया था। वहीं, 2013 में भी चेन्नई ने हैदराबाद को 77 रनों से मात दी थी।

ये भी देखे: RCB vs GT: गुजरात टाइटंस ने RCB को 8 विकेट से हराया, सिराज का जलवा

You may also like