KKR vs GT Match Prediction: IPL में आज का मैच KKR और GT के बीच खेला जाएगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। कोलकाता(KKR) को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। कोलकाता वापसी करने की कोशिश करेगी।
वही दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया था। ऐसे में गिल अपनी जीत की लय बरकरार रखने की कोशिश करेंगे।
KKR vs GT: कोलकाता कर सकती है टीम में बदलाव
कोलकाता के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने इस सीजन में केवल एक अर्धशतक बनाया है। वो खराब फॉर्म से गुजर रहे है। ऐसे में रहाणे टीम में बदलाव का बड़ा कदम उठा सकते हैं। क्विंटन की जगह रहमानुल्लाह गुरबाज को मौका दिया जा सकता है। डी कॉक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 97 रन बनाए। इसके अलावा रहाणे मोईन अली को भी प्लेइंग 11 में जगह दे सकते हैं। वहीं गुजरात प्लेइंग 11 में शायद ही कोई बदलाव हो।
KKR की संभावित प्लेइंग 11
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी।
GT की संभावित प्लेइंग 11
साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रसाद कृष्णा, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा।
ये भी देखे: MI vs CSK: रोहित और सूर्या का कमाल, मुंबई ने चेन्नई को 9 विकेट से हराया