चहल की चक्रव्यूह में फंसी KKR, PBKS ने IPL के सबसे कम लक्ष्य का किया बचाव

by Manu
PBKS win

PBKS vs KKR Result: पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को मुल्लांपुर मैदान में 16 रनों से हराया। इस मैच में पहले खेलते हुए पंजाब की टीम महज 111 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में केकेआर की टीम 95 रन ही बना सकी। आमतौर पर इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं, लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने छोटे लक्ष्य के बावजूद कोलकाता के बल्लेबाजों के हालत खराब कर दिए।

जवाब में KKR की खराब शुरुआत

112 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही। दोनों सलामी बल्लेबाज 7 रन पर आउट हो गए। क्विंटन डी कॉक 2 रन बनाकर आउट हो गए और सुनील नरेन सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। इस कम स्कोर वाले मैच में अंगकृष रघुवंशी और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 55 रन की साझेदारी कर केकेआर की जीत की संभावनाएं बढ़ा दीं। रघुवंशी ने मैच में कोलकाता के लिए सर्वाधिक 37 रन बनाए। दूसरी ओर रहाणे ने 17 रन बनाए।

PBKS ने KKR की मिडल ऑर्डर की कमर तोड़ी

112 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने एक समय 3 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए थे। इसके बाद अंगकृष रघुवंशी के आउट होने से जो सिलसिला शुरू हुआ वह रुका नहीं और कोलकाता की टीम ने महज 7 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। इस दौरान वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह और हर्षित राणा के विकेट गिरे। वेंकटेश ने केवल 7 रन बनाए और रिंकू सिंह, जिनसे बड़े स्कोर की उम्मीद थी, केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए।

युजवेंद्र चहल की बेहतरीन गेंदबाजी

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की दुर्गति में सबसे बड़ा योगदान युजवेंद्र चहल का रहा। उन्होंने 4 ओवर में मात्र 28 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट लिये। चहल ने अजिंक्य रहाणे और खासकर अंगकृष रघुवंशी का विकेट लेकर मैच को पंजाब के पक्ष में मोड़ दिया। इसके अलावा उन्होंने रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह के विकेट भी लिए।

ये भी देखे: श्रेयस अय्यर बने ICC प्लेयर ऑफ द मंथ, जानिए किसको हराकर जीता अवॉर्ड

You may also like