चंडीगढ़, 20 सितंबर 2025: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी। उन्होंने ऐलान किया कि इस साल खरीफ फसलों की खरीद निर्धारित तारीख से 8 दिन पहले ही शुरू हो जाएगी। यानी 1 अक्टूबर 2025 के बजाय 22 सितंबर 2025 से ही मंडियां खुलेंगी। सरकार का मकसद साफ है – किसानों को समय पर अपनी उपज बेचने का मौका देना, ताकि उनकी जेब जल्दी भरे और आर्थिक तंगी से निजात मिले। इससे न सिर्फ भुगतान तेज होगा, बल्कि मंडियों में लगने वाली भीड़-भाड़ भी कम रहेगी।
वहीं, राइस मिलर्स को भी केंद्र सरकार की ओर से मिली राहत को साझा करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि 2024-25 सीजन में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने चावल डिलीवरी 45 दिन की देरी से शुरू की, जिससे मिलर्स परेशान हो गए। इस समस्या को दूर करने के लिए बोनस की आखिरी तारीख 15 मार्च 2025 से बढ़ाकर 30 जून 2025 कर दी गई है। ये कदम मिलर्स को अपना काम पूरा करने में मदद करेगा और उद्योग को स्थिरता देगा।
ये भी देखे: बल्लभगढ़ अनाज मंडी में सरसों की खरीद जारी, अब तक 11,400 क्विंटल फसल पहुंची