खन्ना: SSP ने नशा, क्राइम व करप्शन रोकने के लिए आदेश दिए

by Manu
खन्ना SSP की मीटिंग

खन्ना, 18 मार्च: पुलिस जिला खन्ना की एसएसपी डा. ज्योति यादव ने सोमवार को जिले भर के अधिकारियों की क्राइम मीटिंग की। इसमें नशा, क्राइम व करप्शन रोकने के लिए सख्त हिदायतें दी गईं व सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए है।

समूह अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई। इस मीटिंग में जिले भर के डीएसपी, एसएचओज, चौकी प्रभारी. विंग इंचार्ज आजि स्टाफ मौजूद रहे। इस मीटिंग में नशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने तथा अहम केसों को लेकर चर्चा की गई।

पब्लिक शिकायतों का निपटारा जल्दी करने, पुलिस का पब्लिक के साथ व्यवहार सही रखने तथा पारदर्शिता पुलिसिंग को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए।

पंजाब सरकार ने नशा के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है। जिसमे लगातार नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कारवाई की जा रही है।

ये भी देखे: लुधियाना में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का उद्योगपतियों के साथ संवाद, अरविंद केजरीवाल भी मौजूद

You may also like