39
पटियाला, 27 मार्च : सरकारी प्राइमरी स्कूल सनौर (लडक़े) जिला पटियाला में सालाना समागम करूबला करवाया गया, जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर हलका सनौर के विधायक हरमीत सिंह पठाणमाजरा के पत्नी बीबी सिमरनजीत कौर पहुंचे और बच्चों की हौसला अफजाई की। इस मौके बीबी सिमरनजीत कौर ने जहां बच्चों को समागम के लिए शाबाशी दी, वहां बच्चों को इनाम भी बांटे। इस मौके उप जिला शिक्षा अफसर मनविन्दर कौर भुल्लर भी उपस्थित रहे और बच्चों की हौसला अफजाई की। इस मौके मुख्य अध्यापिका जसविन्दर कौर, अध्यापक गुरदेव सिंह, पूनम, ज्योति, नवजोत, सुमन, नगर कौंसिल सनौर के सीनियर उप प्रधान नरिन्दर सिंह तखड़ भी उपस्थित थे।