55
Kartik Aaryan in Naagzilla: कार्तिक आर्यन ‘नागजिला’ नामक फिल्म करने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण करण जौहर करने वाले है। इस फिल्म के जरिए करण जौहर और कार्तिक एक बार फिर साथ काम कर रहे हैं। हॉलीवुड फिल्म ‘गॉडज़िला’ के शीर्षक से प्रेरणा लेकर ‘नागज़िला’ शीर्षक तय किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, नागजिला फिल्म पहले अक्षय कुमार को ऑफर की गई थी। लेकिन अक्षय कुमार ने यह रोल करने से इनकार कर दिया। इसलिए अब उनकी जगह कार्तिक आर्यन को लिया गया है।
गौरतलब है कि कार्तिक इससे पहले ‘भूल भूलैया’ सीरीज की फिल्मों में अक्षय की जगह ले चुके हैं।
यह फिल्म कॉमेडी शैली की होगी। खबर है कि कार्तिक आर्यन को एक बड़े सांप के साथ नहाते हुए दिखाया जाएगा।
ये भी देखे: अक्षय ने कहा कोई मूर्ख ही इन फिल्मों की आलोचना करेगा, जया बच्चन ने की थी उनकी फिल्म की आलोचना