Kangra News: पैराग्लाइडिंग हादसे में गुजरात के पर्यटक की मौत

by Nishi_kashyap
पैराग्लाइडिंग

धर्मशाला,17 जुलाई,2025: गुजरात के पर्यटक की अवैध तरीके से पैराग्लाइडिंग करते समय हुई मौत मामले पर घटना के चौथे दिन पायलट के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। धर्मशाला थाना में बीएनएस (BNS) की धारा 106 के तहत ये मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के लिए आपको बतादें की इस मामले की जाँच पुलिस द्वारा की जा रही है। हालांकि इस मामले में अभी तक अवैध रूप से अननोटिफाइड साइट में पैराग्लाइडिंग करवाने वाले संचालकों को नहीं जोड़ा गया है। लेकिन अवैध साइट को लेकर अब कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं, जिसमें स्थानीय लोगों ने भी नियमों के तहत ही साहसिक खेलों व पर्यटकों को जोड़ने की बात कही जा रही है। वहीं, इस मामले में मैजिस्ट्रेट जाँच भी बिठाई गई है, लेकिन बुधवार को टीम एसडीएम (SDM) कोर्ट होने के चलते मौके पर नहीं जा पाई है। अब टीम आगामी दिनों में घटना स्थल पर पहुँचकर अनियमितताओं के सभी पहलुओं की जाँच करेगी।

13 जुलाई काे हुआ था हादसा

आपको बतादें की धर्मशाला के इंद्रूनाग के साथ लगते ऊपरी क्षेत्र बनगोटू की अवैध साइट में 13 जुलाई रविवार दोपहर बाद टेंडम फ्लाइट टेकऑफ के दौरान हुए हादसे में युवक की मौत हो गई थी। मृतक पर्यटक युवक की पहचान गुजरात के अहमदाबाद के 25 वर्षीय सतीश राजेश भाई पुत्र राजेश भाई के रूप में हुई थी।

मामले की जाँच पड़ताल जारी

युवक की गंभीर रूप से घायल होने के कारण टांडा मेडिकल काॅलेज में इलाज के दौरान रविवार रात को मौत हो गई थी, जबकि पायलट सूरज पुत्र संसार चंद निवासी धर्मशाला का ईलाज चल रहा है। एसएसपी (SSP) कांगड़ा शालिनी अग्रिहोत्री का कहना है की इस मामले में पुलिस थाना धर्मशाला के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले के सभी पहलुओं की जाँच पड़ताल करने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़े: UP News: बलरामपुर से मुंबई तक 14 ठिकानों पर ईडी की रेड

You may also like