कैथल: पत्नी से तंग आकर पति ने की आत्महत्या

by chahat sikri
पति ने की आत्महत्या

कैथल, 1 अप्रैल 2025:  कैथल मे चंदाना गेट निवासी एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक की बहन ने पुलिस को शिकायत देकर भाभी को भाई की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। वह दो बेटियों का पिता था।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक की पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

युवक की बहन ने कराया मामला दर्ज:

शहर थाना में दी शिकायत में मृतक की बहन ममता ने बताया कि उसके भाई शिव की शादी सितंबर 2019 में जींद निवासी प्रिया के साथ हुई थी। उसके बाद में जींद से आकर कैथल के चंदाना गेट पर रहने लगे थे। आरोपी है कि शिव की पत्नी उसके साथ हमेशा लड़ाई-झगडा करती थी और काफी तंग करती थी। अपनी दो बेटियों के साथ कहीं भी चली जाती थी। इस कारण उसका भाई परेशान रहता था।

ममता के मुताबिक 29 मार्च की रात को उसके भाई ने अपनी पत्नी प्रिया से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। शिकायतकर्ता ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। परिजनों ने बताया कि उसके भाई के पास दो बेटियां हैं। वह चंदाना गेट पर फास्ट फूड की रेहड़ी लगाता था। साथ ही एक कॉस्मेटिक की दुकान थी।

घटना के संबंध में शहर थाना प्रभारी वीना रानी बताया कि मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी देखे: स्वीटी बूरा केस मे हुआ नया खुलासा !

You may also like