जींद, 03 अक्तूबर 2025: Jind Crime News: शहर के पटियाला चौक इलाके की एक महिला ने एक युवक पर नौकरी का लालच देकर होटल बुलाने और दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला थाने की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बंधक बनाकर दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने के मामलों में तुरंत FIR दर्ज कर ली है। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है।
पीड़िता ने FIR में बताया कि आरोपी मुकेश पानू उसकी पहले से जान-पहचान था। मुकेश ने खुद को सरकारी नौकरी लगवाने वाला बताया और 30 सितंबर को इसी बहाने शहर के एक होटल में बुलाया। वहां पहुंचते ही मुकेश ने महिला को बंधक बना लिया और उसे बुरी तरह धमकाया। इसके बाद उसने उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
महिला थाने के अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलते ही IPC की धारा 376 (दुष्कर्म) और 506 (धमकी) के तहत मुकेश पानू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। आरोपी की तलाश में टीमें लगी हुई हैं।
ये भी देखे: संगरूर में 14 वर्षीय नाबालिग ने 8 वर्षीय मासूम के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार